Since: 23-09-2009
परिवार के सदस्यों का क्या कसूर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई के छापेमार कार्रवाई के बाद सियासत गर्म है। गहलोत ने कहा मैं राहुल गांधी से ED पूछताछ का विरोध करता हूं, तो इसका बदला मेरे भाई से क्यों लिया जा रहा है। उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं है। यह समझ से परे है कि पहले ED और अब CBI उनके यहां पहुंच गई। गहलोत ने कहा- पीएम मोदी के भाई को कोई नहीं जानता उसी तरह मेरे भाई को नहीं जानते थे। परिवार के सदस्यों का क्या कसूर है। कोई राजनीति में भाग ले रहा है तो उसके परिवार पर सरकार का हमला, दबाव उचित नहीं कहा जा सकता। इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। मैं दिल्ली जाऊंगा। और वापस मूवमेंट में भाग लूंगा। केंद्र सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर अत्याचार कर रहे हो। नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी नोन प्रोफिट कंपनी है। आप एक रुपए का प्रोफिट ले नहीं सकते, तो मनी लॉन्ड्रिग कैसे हो गई। सीएम गहलोत ने कहा जहां हिंदू ज्यादा हैं, वहां मुस्लिम सो नहीं पा रहा हैं। पता नहीं क्या होगा? इस माहौल में देश जी रहा है और चल रहा है। देश के अंदर खतरनाक खेल हो रहा है।
MadhyaBharat
17 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|