Since: 23-09-2009
सज्जन सिंह का किया गया पुतला दहन
पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी और अशोभनीय भाषा का अब विरोध शुरू हो गया है। सज्जन सिंह वर्मा का हाल ही में एक ऑडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने राजपूत समाज के एक कार्यकर्ता से मोबाइल पर अभद्र भाषा में बात की थी। जिसको लेकर करणी सेना के लोगों ने सयाजी द्वार के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सज्जन सिंह के चित्र को चप्पलों से पीटा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए फोटो में आग लगा दी। आपको बता दें महापौर प्रत्याशी के रूप में ब्राह्मण समाज से विनोदिनी व्यास का नाम घोषित किया गया था। वहीं कार्यकर्ताओं का असंतोष उभर कर सामने आ रहा था। इसी को लेकर एक कार्यकर्ता ने मोबाइल पर सज्जन वर्मा से बात की थी, इसी दौरान सज्जन वर्मा ने कार्यकर्ता को अभद्र भाषा में कहा था कि यह टिकट दिग्विजय सिंह ने दिलाया है जो कि खुद राजपूत हैं। सज्जन वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो जाने की बात पर भड़क गए थे। इस दौरान उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों और गाली का इस्तेमाल किया।
MadhyaBharat
17 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|