Since: 23-09-2009
वडोदरा में 21हजार करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में 21,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा आज का दिन मेरे लिए मातृ वंदना का दिवस है। आज प्रात: जन्म दात्री मां के आशीर्वाद लिया उसके बाद जगत जननी मां काली का आशीर्वाद लिया और अभी मातृ शक्ति के विराट रूप के दर्शन करके उनके आशीर्वाद लिया। मुझे खुशी है कि संस्कार नगरी वड़ोदरा से आज करीब 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। पीएम मोदी ने कहा ये प्रोजेक्ट गुजरात के विकास से भारत का विकास की प्रतिबद्धता को बल देने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में भी अधिकतर हमारी बहन-बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण से जुड़े हैं। आज यहां लाखों की संख्या में माताएं बहनें हमें आशीर्वाद देने भी आई हैं। 21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है। मोदी ने कहा आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है। हमने महिलाओं के जीवन चक्र के हर पड़ाव को ध्यान में रखते हुए अनेक नई योजनाएं बनाई हैं। महिलाओं का जीवन आसान बनें, उनके जीवन से मुश्किलें कम हो, उन्हें आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें, ये हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। आपको बताते चलें पीएम मोदी ने गुजरात के विकास के लिए नए आयाम गढ़े हैं। गुजरात विकास को लेकर आगे है।
MadhyaBharat
18 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|