Since: 23-09-2009
सेना ने कहा जो दंगों में शामिल नहीं मिलेगा मौका
अग्नीपथ योजना में कई बदलाव किए गए लेकिन अब देश की सेना ने साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी। बावजूद इसके कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बात करें बिहार झारखंड और बंगाल में इसका असर देखने को मिला है। सोशल मीडिया के जरिए भारत बंद की अपील की गई है। इसे देखते हुए बिहार झारखंड पंजाब समेत कई राज्यों में सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद है मुजफ्फरपुर में धारा 144 लागू है। अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिए गए हैं। यहां 6 कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। अब तक पूरे बिहार से कुल 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड के रांची में स्कूल बंद है। वही नोएडा में भी पुलिस ने सख्ती कर दी है। गौरतलब है कि अग्नीपथ योजना में उम्र 21 से 23 साल कर दी गई है। इसके बावजूद अग्निपथ योजना का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा सेना ने साफ किया है कि अग्नीपथ योजना वापस नहीं की जाएगी अग्नीपथ योजना के जरिए और भी कई मिलिट्री सुविधाएं देने का वादा किया गया है। उधर कुछ प्राइवेट कंपनियां जैसे महिंद्रा और अन्य कंपनियों ने अग्निपथ योजना से निकलने वाले सुर वीरों को नौकरी देने की बात कही है उधर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश। और अन्य अन्य प्रदेशों में सरकार पुलिस भर्ती में छूट देगी इसके साथ ही सेना ने यह भी साफ किया है कि जो भी इस दंगे में उपद्रवी शामिल थे उनको सेना में भर्ती का मौका नहीं दिया जाएगा। भर्ती करने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन होगा। अगर वह दंगों में शामिल हुए होंगे तो उनको सेना में भर्ती होने का मौका नहीं दिया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |