Since: 23-09-2009
ईडी ने अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे पूछताछ शुरू की गई है। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थी। नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे पूछताछ हो रही है।सुबह प्रियंका वाड्रा उनके तुगलक रोड स्थित आवास पहुंची। जहां से दोनों ने वकील से मशवरा किया। बात करें तो राहुल गांधी से ईडी ने अब तक 3 दिन में 30 घंटे की पूछताछ की है। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी सुमन दुबे और सैम पित्रोदा भी आरोपी हैं। उधर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस ने लगातार इसका विरोध किया है। और अभी तक इसका विरोध जारी है। राहुल गांधी से 3 दिन की पूछताछ में अब तक सिर्फ 50% सवाल ही पूछे जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो ईडी उनके जवाब से असंतुष्ट है। राहुल ने यंग इंडिया लिमिटेड को नो प्रॉफिट नो लॉस वाली कंपनी बताया। लेकिन ईडी अधिकारियों ने सामाजिक कार्यों को गिनाने को कहा। जो इस कंपनी के द्वारा किए गए हो। जिसपर सवाल अभी उठ रहे हैं। आपको बताते चलें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के यंग इंडिया में 76 परसेंट के शेयर हैं। उधर ईडी की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयानों पर मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के दौरान राहुल गांधी ने ट्रांजैक्शन में पार्टी के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था। राहुल गांधी के मुताबिक एजीएल और यंग इंडिया के बीच हुई लेनदेन के तमाम ट्रांजैक्शन मोतीलाल बोरा ही देखते थे। अरुण वोरा ने कहा था की राहुल गांधी के आरोप निराधार हैं। उनके पिता के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगाए जा सकते। फिलहाल ईडी राहुल गाँधी से सवालों के जवाब ढूढ़ रही है।
MadhyaBharat
20 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|