Since: 23-09-2009
एकनाथ शिंदे 35 बागी विधायकों के साथ सूरत में
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा पटक जारी है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि 35 विधायकों को लेकर शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है। एकनाथ शिंदे 35 बागी विधायकों को लेकर सूरत की होटल में ठहरे हैं। आपको बता दें कि एमएलसी चुनावों में 12 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिसको लेकर यह माना जा रहा था की यह होगा। अब सुबह से महाविकास अघाड़ी के कई विधायक नॉट रिचेबल हैं। शुरू में यह संख्या 13 थी, जो अब बढ़कर 35 हो गई है। औरंगाबाद के सभी विधायक नॉट रिचेबल हैं। इसके बाद हड़कंप मचा है। उद्धव ठाकरे के साथ ही NCP प्रमुख शरद पवार ने आपात बैठक बुलाई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत अपना दिल्ली दौरा छोड़कर मुंबई लौट आए हैं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, ये विधायक सूरत में हैं। बताया जा रहा है कि सूरत में बागी विधायक नितिन देशमुख की तबीयत बिगड़ गई । जिसके बाद सीने में दर्द की शियाकत पर उन्हें सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नितिन देशमुख शिवसेना से विधायक हैं। उधर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में भी महाराष्ट्र सरकार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। मामले को लेकर संजय राउत ने कहा, जब तक महाराष्ट्र में शिवसेना है, अस्थिरता नहीं आएगी। शिवसेना का कोई नेता ऐसा नहीं है जो बिक जाए। भाजपा यह साजिश रच रही है। वहीं खबर ये भी है कि फडणवीस दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र के अपने सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |