Since: 23-09-2009
राजस्थान में गिरा उल्का पिंड या राकेट है
राजस्थान में एक बार फिर अजीबो गरीब आसमानी नजारा देखने को मिला। एक चमकती हुई वस्तु आस्मां से नीचे गिरी। अंदेशा लगाया जा रहा है की यह उल्कापिंड था। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में बुधवार रात हुई एक घटना से हैरान है । आसमान में तेज धमाके के साथ दिखी रोशनी से सनसनी फैल गई। बताया गया कि यह रोशनी पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ जा रही थी। घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बुधवार को रात करीब 8:30 बजे हुई। आसमान में अचानक तेज धमाके के साथ एक रोशनी दिखाई दी। रॉकेट जैसी दिखने वाली यह रोशनी धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिखी। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यह रोशनी सूरतगढ़ के अलावा बीकानेर, खाजूवाला और रावला तक दिखाई दी। आशंका है कि बॉर्डर के आस-पास ये जमीन पर गिरे हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है। आपको बताते चलें 23 दिसंबर 2020 को बीकानेर-सूरतगढ़ हाईवे पर रात में 6 उल्काओं के टूटने की घटना हुई थी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |