Since: 23-09-2009
शिवसेना के 3 और विधायक गुवाहाटी पहुंचे
महाराष्ट्र में राजनीतिक सियासत चरम पर है। सियासी संग्राम के बीच कुछ और शिवसेना विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नहीं झुकेंगे। संजय राऊत कहा विधानसभा में विश्वास मत जीतकर दिखाएंगे। अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने वापस आने का मौका दिया, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। मैं उन्हें विधानसभा में फ्लोर पर आने की चुनौती देता हूं। बताया जा रहा है कि कुछ और विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिवसेना के 3 और विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। 3 विधायकों के अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी पहुंचे हैं। वहीं शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को जवाब दिया है कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते हैं। हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना हैं। हम शिव सैनिक हैं। आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम भी कानून को जानते हैं। संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठकों के लिए नहीं। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं। उधर सीएम उद्धव ठाकरे के सीएम हाउस खाली करने के बाद अटकलें तेज हो गई थी। अब माना जा रहा है की बीजेपी अपना दावा पेश करेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |