Since: 23-09-2009
अपनों ने ही दिया धोखा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दर्द बयान हुआ है। ठाकरे ने बागी विधायकों पर विश्वासघात का आरोप लगायाहै । उन्होंने कहा कि जब हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी और शिवसेना को अछूत माना जाता था। कोई भी भाजपा के साथ जाने को तैयार नहीं था। सीएम ठाकरे ने कहा, 'बालासाहेब ने कहा था कि हिंदुत्व वोटों का विभाजन नहीं होना चाहिए। हम भाजपा के साथ रहे। अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।' ठाकरे ने कहा कि विधायक अगर वहां जाना चाहते हैं तो वे सभी जा सकते हैं। कांग्रेस और एनसीपी हमारा समर्थन कर रही है। शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया। हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा। हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे। हमने उन्हें विजयी बनाया। उन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा। जिन्होंने हमें छोड़ दिया उनके पास भाजपा में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी सिर्फ शिवसेना को खत्म करना चाहती है। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर आपको लगता है कि मैं बेकार हूं और पार्टी चलाने में असमर्थ हूं, तो मुझे बताएं। मैं खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार हूं। आपने अब तक मेरा सम्मान किया क्योंकि बालासाहेब ने ऐसा कहा था। अगर आप कहते हैं कि मैं अयोग्य हूं तो मैं अभी पार्टी छोड़ने को तैयार हूं।' वहीं एक नाथ शिंदे ने दावा किया है की शिवसेना उनकी है। माना जा रहा है की अब पार्टी के दो फाड़ होंगे। जिससे एक नई पार्टी भी बन सकती है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |