Since: 23-09-2009
क्या शिंदे जाएंगे कोर्ट की शरण में
महाराष्ट्र में सियासी बवाल जारी है। उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में लगातार खींचतान जारी है।वहीं एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर खुद को शिवसेना का विधायक दल का नेता बताया। एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के पद से हटाने के महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर कानूनी राय लेने के बाद एकनाथ शिंदे खेमा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को नोटिस का जवाब देने के लिए बागी विधायकों को कम से कम 7 दिन का समय देना चाहिए था। इस बीच केंद्र सरकार ने बागी विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए हर समय CRPF के जवान तैनात रहेंगे। वहीं उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। अब तक उद्धव ठाकर के साथ खड़े दिख रहे मंत्री उदय सामंत ने भी एकनाथ शिंदे खेमे को ज्वाइन कर लिया है। उद्धव कैबिनेट के अभी तक करीब 8 मंत्री शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं। फिलहाल अभी देखना होगा कि ये लड़ाई कहां तक जाती है। शिंदे शिंदे नेता घोषित कर चुके हैं। वहीं उद्धव ठाकरे भी अभी मैदान में बैठे है। राज्यपाल ने फिलहाल सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |