Since: 23-09-2009
सभी देशों के प्रमुखों को दिया देशी गिफ्ट
जर्मनी में आयोजित G-7 देशो के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। मोदी ने अमरिका, ब्रिटेन समेत कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान के राष्ट्र प्रमुखों के साथ बात की। इस दौरान एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, पीएम मोदी को देखर उनकी ओर आते हैं और मिलते हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राष्ट्र प्रमुखों को भारत को दुनिया में पहचान दिलाने वाली अनूठी चीजें गिफ्ट की। इनमें रामायण थीम वाली डोकरा कला, टेबल टॉप, टी सेट और जरी जरदोजी बॉक्स भी शामिल हैं। मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर में बना हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया। हाथ से बुने हुए रेशमी कालीन अपनी कोमलता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। एक कश्मीरी रेशम कालीन अपनी सुंदरता, पूर्णता, रसीलापन, विलासिता और समर्पित शिल्प कौशल के लिए जाना जाता है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ो को मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में बना मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में पीएम मोदी ने दिया। यह पीतल का बर्तन जिला मुरादाबाद से एक उत्कृष्ट कृति है, जिसे भारत के उत्तर प्रदेश के पीतल नगरी या 'पीतल शहर' के रूप में भी जाना जाता है। मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सल्लू को यूपी के सीतापुर से मूंज की टोकरियां और कपास की दरियां भेंट कीं।
MadhyaBharat
28 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|