Since: 23-09-2009
सीएम गहलोत के बयान में दिखी असमानताएं
राजस्थान में उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के मामले में एनआईए की जांच शुरू हो गई है। दोनों हत्यारों रियाज अहमद और गौस मोहम्मद के बारे में पता किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान के 8 जिलों में ISIS के लिए स्लीपर सेल तैयार करने में जुटे थे। उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा,जोधपुर जिलों में धर्म के नाम पर दोनों आरोपी युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे। अरब देशों से इन्हें फंडिंग भी मिल रही थी। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कन्हैया लाल को जिस हथियार से मारा गया था, वह हथियार भी दोनों ने खुद बनाया था। कन्हैया को मारते समय भी दोनों ने जहर उगलते हुए कहा था कि तुम काफिर हो। सऊदी अरब में वे सलमान और अबू इब्राहिम के लगातार सम्पर्क में थे, जो दावते-ए-इस्लाम संगठन से जुड़े थे।
टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही की भी शिकायत की। परिवार की शिकायत के बाद सीएम गहलोत ने इसे पुलिस की नाकामी बताया। लेकिन गहलोत बाहर निकलकर मीडिया के कहा कि इस मामले में पुलिस ने अच्छा काम किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दोहरा चरित्र सामने आने के बाद अब लोगों के निशाने में भी वे आ गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |