Since: 23-09-2009
वीडियो के आधार पर खादिम पर केस दर्ज
नूपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा को भाजपा ने निकलंबित कर दिया। लेकिन विवाद थमता दिख नहीं रहा है। विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। बयानों के लेकर मुस्लिम धर्मगुरु व दरगाह के खादिम भी आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का एक खादिम ने सभी हदें पार करते हुए कहा है कि जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे अपना मकान सौंप देगा। खादिम का बयान सामने आने के बाद अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को आधार बनाकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि वीडियो जारी करने वाला फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। वीडियो बनाते समय खादिम सलमान नशे में था। गौरतलब है कि उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में डाली गई पोस्ट के बाद कन्हैया लाल टेलर की हत्या कर दी गई थी। जिसपर राजस्थान सरकार पर भी सवाल खड़े किये गए। वहीं अब अजमेर दरगाह के खादिम का एक वीडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में दरगाह का खादिम जहर उगलते हुए कह रहा है कि कि नूपुर शर्मा को गोली मारने की बात कह रहा है। खादिम दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |