Since: 23-09-2009
शिवराज : बीजेपी ने विकास किया , कमलनाथ : शिवराज घोषणावीर
नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है। बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैलियां कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुनाव प्रचार मैदान में है। सीएम शिवराज शहडोल चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहडोल आए बिना मेरा चुनाव पूरा नहीं हो सकता, क्योंकि मैंने शहडोल को संभाग बनाया, बकहो को नगर परिषद बनाया। यहां जितने विकास के काम हुए हैं वह भाजपा की सरकार ने ही कराया है। सड़क बिजली पानी सहित सभी विकास के भाजपा की सरकार ने कराया है। कांग्रेस के समय में तो ऐसी सड़क थी कि रीवा से शहडोल आते-जाते तक गाड़ियां टूटने के साथ शरीर की हड्डियां भी टूट जाती थी। गरीबों कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को कांग्रेस कमलनाथ सरकार में बंद कर दिया था जिन्हें चालू कर दिया गया है। शहडोल जिले की धनपुरी, बकहो, व्यौहारी और खांड के विकास के लिए खजाने में कोई कमी नहीं है। वहीं चुनावप्रचार में सीएम शिवराज के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सभाएं की। इस मौके शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की कमलनाथ की सरकार जब बनी थी तब वे खजाना खाली होने का रोना लेकर बैठ गए थे। कोई सीएम ऐसा करता है क्या। कमलनाथ ने कई योजनाओं को बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा गरीबों के लिए रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई इलाज सभी की व्यवस्था भाजपा सरकार किया है। कांग्रेस के कार्यकाल में कभी मुफ्त में राशन नहीं मिला जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दे रही है। संबल योजना में अब हर वर्ग के गरीबों को लाभ दिलाया जाएगा, इसकी शुरुआत भाजपा सरकार जल्दी ही करने वाली है।
वहीं चुनाव प्रचार में रीवा पहुंचे कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज घोषणा वीर हैं। शिवराज ने 20 हजार घोषणाएं की है। वे सिर्फ घोषणा करते हैं क्या घोषणाओं से प्रदेश चलता है। उन्होंने दावा किया की 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेंगी। इस मौके पर कमलनाथ ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |