Since: 23-09-2009
केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी का दावा
भारत समेत पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है। कारण है दुनिया में आयल कीमतों में बढ़ोतरी। देश में भी महंगाई चरम पर है। आम आदमी की जेब ढीली हो रही है। ऐसे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत में अगले 5 साल में पेट्रोल खत्म हो जाएगा। इस पर बैन लगाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। जहाँ उन्हें कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 'डॉक्टर ऑफ साइंस' की उपाधि से सम्मानित किया गया । इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन को कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपए प्रति किलो में बेचा जा सकता है।
5 साल में खत्म हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि आने वाले 5 साल में पेट्रोल खत्म हो जाएगा। ऐसे में कोई भी किसान केवल गेहूं, चावल, मक्का लगाकर अपना भविष्य नहीं बदल सकता। गडकरी ने कहा कि किसानों को केवल खाद्य प्रदाता नहीं बल्कि ऊर्जा प्रदाता भी बनना होगा। गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर एक फैसले से देश को 20,000 करोड़ रुपए की बचत हो रही है। आने वाले कुछ ही सालों में 2-व्हीलर और 4- व्हीलर ग्रीन अब हाइड्रोजन, इथेनॉल और CNG से चलने लगेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |