Since: 23-09-2009
छात्र ने जान देने की कोशिश की , छात्रों का हंगामा
कृषि महाविद्यालय भगंवतराव मंडलोई में रैगिंग का मामला सामने आया है। बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हरिओम पाटीदार ने सिनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाते हुए कीटनाशक पीने से हंगाम मच गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के विरोध में हिंदू स्टूडेंट आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कालेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया । उन्होंने कालेज में रैगिंग के नाम पर छात्रों को परेशान करने वाले सिनियर और जिम्मेदार प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की है। हिंदू स्टूडेंट आर्मी के माधव झा ने बताया महाविद्यालय प्रबंधन को छात्र ने पूर्व में शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उसे जान देने की कोशिश जैसा कदम उठाना पड़ा। मामले को लेकर चेतावनी भी दी गई है ,छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों की मांग है की जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाय।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |