Since: 23-09-2009
ममता बैनर्जी के इस बयान से सवालों के घेरे में आई ममता
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से पूरी दुनिया में शोक है । भारत ने भी इसका शोक मनाया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तो यह व्यक्तिगत हानि है क्योंकि आबे से उनकी मित्रता वर्षों पुरानी थी। शिंजो आबे के निधन पर भारत में यहां 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक रहा, ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगा झंडा आधा झूका रहा , लेकिन इसमें अब अजीबो गरीब बयान राजनेताओं के सामने आने लगे हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र में जो कुछ लिखा गया, उसे लेकर ममता बैनर्जी पर ही अब लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, टीएमसी के मुखपत्र में शिंज़ो आबे की हत्या को भारत में केंद्र सरकार की अग्निपथ सेना भर्ती योजना से जोड़कर देखा गया। पार्टी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' के फ्रंट-पेज पर छपी स्टोरी टीएमसी ने कहा कि आबे की हत्या एक पूर्व जापानी रक्षा कर्मी ने की थी, जिसे पेंशन नहीं मिल रही थी। कुछ ऐसी ही बात कल कांग्रेस के एक नेता कही थी। ममता बैनर्जी और कांग्रेस के इस बयान की चरों तरफ अब आलोचना शुरू हो गई है। चीन के साथ भारत में भी कुछ लोग शिंज़ो आबे के हत्यारों को जस्टीफाई करने में लगे हुए हैं। पूर्व पीएम की हत्या पर ऐसी राजनीति राजनैतिक स्तर का स्वरुप दिखा रहा है ...
MadhyaBharat
9 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|