Since: 23-09-2009
हरियाणा से कांग्रेस विधायक है बिश्नोई ज्वाइन कर सकते हैं बीजेपी
कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सोनिया गांधी और राहुल गांधी तस्वीरें हटा लीं। आपको बता दें कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है। वे हरियाणा से कांग्रेस विधायक हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगे । बता दें, हरियाणा में साल 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है। कुलदीप बिश्नोईi अभी आदमपुर सीट से विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है। राज्यसभा चुनाव मेंकुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट किया था। शर्मा को भाजपा ने समर्थन दिया था। इसी कारण कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा था। अमित शाह के मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने फोटो ट्वीट की और लिखा, अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने जेपी नड्ढा से मुलाकात पर लिखा, मैं जेपी नड्ढा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है। उनकी सक्षम अध्यक्षता में भाजपा ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप बिश्नोई बीजेपी जीव कर सकते हैं।
MadhyaBharat
10 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|