Since: 23-09-2009
गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री के बाद अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी इस्तीफा देने जा रहे हैं। गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। शनिवार की प्रदर्शन के बाद से गोटाबाया राजपक्षे लापता हैं।श्रीलंका की स्थिति और बिगड़ती जा रही है। श्रीलंका में विद्रोह बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कब्ज़ा कर वहां जमकर उत्पात मचाया। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राजधानी कोलंबो पहुंचे और यहां जमकर उत्पात किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी निवास पर कब्जा कर लिया। कोलंबो की सड़कों पर जमकर आगजनी की गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का सरकारी निवास फूंक दिया । हालात ये हैं की राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का वीडियो सामने आया है। खौफनाक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दीवार के दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी हैं और सेना के जवान फायरिंग कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्य प्रदर्शनकारियों का साथ दे रहे हैं। इस मौके पर घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए जयसूर्या ने ट्वीट किया कि हम राजनीतिक रूप से प्रधानमंत्री के खिलाफ हो सकते हैं, लेकिन उनका घर जलाना सही नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग शांति बनाए रखें।
MadhyaBharat
10 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|