Since: 23-09-2009
अशोक स्तंभ ऊंचाई 20 फीट से ज्यादा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नए संसद भवन में बने 6.5 मीटर लंबे कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला समेत इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कर्मचारी भी मौजूद रहे । आपको बता दें यह अशोक स्तंभ 20 फीट से ज्यादा ऊंचा है। इस स्तंभ को क्रेन की मदद से नए संसद भवन के ऊपर स्थापित किया गया है। मोदी सरकार की पहल पर दिल्ली में नया संसद भवन बनाया जा रहा है। मौजूदा संसद भवन करीब 93 साल पुराना है और इसमें कई कमियां हैं। नया संसद भवन आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपकरणों से लैस होगा। इसमें एक साथ 1224 सदस्य बैठ सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को को नई इमारत का शिलान्यास किया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कर्मचारियों से भी बात की।
MadhyaBharat
11 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|