Since: 23-09-2009
करीब 317 करोड़ रुपए 4 हफ्ते में चुकाने के आदेश
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की मुसीबत कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश ने भगोड़े विजय माल्या को करीब 317 करोड़ रुपए 4 हफ्ते में चुकाने के लिए कहा है। आपको बता दें 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को अवमानना के मामले में दोषी पाया है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को 4 महीने की जेल के साथ 2000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि विजय माल्या को विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर (करीब 317 करोड़ रुपए) को 4 हफ्ते में चुकाने होंगे । चार सप्ताह में यदि विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनकी सारी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। अदालत की अवमानना के मामले में विजय माल्या को दोषी करार दिया गया है।
MadhyaBharat
11 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|