Since: 23-09-2009
बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद
पीएम नरेन्द्र मोदी अपने झारखंड दौरे पर है। जहां वे झारखंड देवघर पहुंचे हुए हैं।मोदी ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने कॉलेज मैदान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर की पावन भूमि में आकर मैं अभिभूत हूं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद कोई आकर एक-दो पत्थर लगाकर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता, फिर वो ईंट लगाता था। पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए मंदिर पहुंचे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने लोग बड़ी संख्या में सड़कों में खड़े नजर आये। मोदी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |