Since: 23-09-2009
मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
18 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरु होगा । इससे एक दिन पहले मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई । संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवारबैठक के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया।बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सरकार के कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। साथ ही बैठक में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस, जेडीयू से ललन सिंह, असम गण परिषद से बीरेन वैश्य समेत एनडीए के सभी फ़्लोर लीडर हिस्सा लेंगे। इस सर्वदलीय बैठक में मॉनसून सत्र के दौरान संसद के एजेंडे पर सभी राजनीतिक दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।
MadhyaBharat
12 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|