Since: 23-09-2009
संयुक्त अरब अमीरात से केरल लौटा था व्यक्ति
भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। मंकी पॉक्स का पहला मामला केरल के कोल्लम से आया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, संयुक्त अरब अमीरात से केरल लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे। यह व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक मरीज के संपर्क में था। उसके नमूने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे। सैंपल रिपोर्ट से मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम केरल भेजी है। टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जानकारी जुटाएगी। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह दूसरों में न फैले। संक्रमित से करीब 11 लोग संपर्क कर में आए हैं। इनमें उनके माता-पिता, जो विमान में उनके बगल में बैठे थे, उड़ान के केबिन क्रू सदस्य, टैक्स चालक जो उन्हें तिरुवनंतपुरम से कोल्लम ले गए, ऑटो चालक जो उन्हें अस्पताल ले गए शामिल हैं। सभी लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। गौरतलब है की मंकीपॉक्स एक वायरल ज़ूनोसिस है। इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं। हालांकि चिकित्सकीय रूप से इसे कम गंभीर माना गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |