Since: 23-09-2009
मुख्तार अब्बास नकवी ,आरिफ मोहम्मद खान ,जगदीप धनखड़ ,कैप्टन अमरिंदर सिंह संभावित
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उप राष्ट्रपति के पद के लिए प्रत्याशी पर विचार किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद नाम का ऐलान कर सकती है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। खबर है कि उप राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा इस बार किसी अल्पसंख्यक वर्ग के चेहरे पर दांव लगा सकती है। बताया जा रहा है सत्तारूढ़ NDA गठबंधन में प्रमुख सहयोगी दलों को भी भाजपा अपने उम्मीदवार के नाम पर विचार-विमर्थ करेगी। यह चुनाव पर आम सहमति लेने के लिए विभिन्न दलों के साथ एक राय होने का जरिया होगा। माना जा रहा है कि विपक्ष भी राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एक साझा उम्मीदवार खड़ा कर सकता है। सत्ता पक्ष के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की जीत होना लगभग तय माना जा रहा है। इस चुनाव में भी BJD और YSR कांग्रेस जैसे दल भी भाजपा का साथ दे सकते हैं। हाल ही में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से इस्तीफा देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इस रेस में शामिल है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला के नाम भी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में है। आपको बता दें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होना है।
MadhyaBharat
16 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|