Since: 23-09-2009
सत्तापक्ष से जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
यूपीए ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को UPA की ओर से उम्मीदवार चुना गया है। NCP सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्षी दलों के साथ हुई अहम बैठक में ये फैसला लिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। बैठक में 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे। इससे पहले शनिवार को सत्तापक्ष ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मी 80 साल की मार्गरेट अल्वा गोवा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। अल्वा का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। कांग्रेस सांसद रहते हुए वो केन्द्र सरकार में चार बार महत्वपूर्ण महकमों की राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं। कांग्रेस की नेता मार्गरेट अल्वा 1974 में पहली बार सांसद बनीं। तब से लेकर कुल पांच बार सांसद चुनी गईं। कांग्रेस सरकार में महिला सशक्तिकरण संबंधी नीतियों को तैयार कराने और उन्हें पास कराने में अल्वा का अहम योगदान रहा है। मार्गरेट अल्वा ने विपक्ष के इस फैसले पर आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ये एक बड़ा सम्मान है और मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं विपक्ष के सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं।
MadhyaBharat
18 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|