Since: 23-09-2009
किसान परेशान प्रदर्शन को मजबूर हुए
खाद यूरिया को न मिलने को लेकर किसान परेशान हैं। डिंडोरी जिले में डीएपी यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड के पास स्थित गोदाम से खाद न मिलने के चलते परेशान किसानों ने मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे से डिंडोरी से मंडला मार्ग बाधित है। किसान मुख्य मार्ग में बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।मंगलवार को गोरखपुर में भी खाद् न मिलने से किसान विरोध जता रहे हैं। जिले भर में पर्याप्त खाद न मिलने से किसानों का विरोध जारी है।बताया गया कि जिले में मांग की तुलना में डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है। बारिश के मौसम में बोवनी के साथ बोवनी हो चुकी फसलों के लिए खाद की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में खाद की मांग बढ़ने से किसान परेशान हो रहे हैं। आपको बता दें बोवनी का समय चल रहा है। जिसकी वजह से खाद यूरिया को लेकर किसान परेशान है। इसी के चलते किसान अब सड़कों पर उतर आये हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |