Since: 23-09-2009
कांग्रेसियों का प्रदर्शन , बीजेपी ने किया पलटवार
ED कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंची। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी मौजूद है।वहीं कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर सत्याग्रह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने सचिन पायलट, हरीश रावण, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ED को सोनिया गांधी के घर जाकर बयान लेना चाहिए था। गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी वह महिला है, जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए। सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया गांधी को ईडी ऑफिस में बुलाकर पूछताछ करने से काफी नाराज है। भाजपा मोदी जी को कितना बचाते हैं जब वे मोदी जी के लिए ये कर सकते हैं तो हम सोनिया गांधी के लिए नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर बीजेपी ने जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है। ये तिलमिलाहट क्यों है, घबराहट क्यों है, छटपटाहट क्यों है? ये कहीं ना कहीं दिखाता है कि दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर इसलिए उतार रही है ताकि जिस मामले में ED ने बुलाया है, लोगों का ध्यान उधर से भटकाया जाए। कांग्रेस ने संसद में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों से विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है। पूछताछ पर कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बेल पर हैं, इन दोनों पर धोखाधड़ी का भी आरोप है।
MadhyaBharat
21 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|