Since: 23-09-2009
नहीं जुड़ेंगी किसी पार्टी से , कटनी का होगा विकास
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी , कांग्रेस और आप में ख़ुशी का माहौल है। बीजेपी के 9 महापौर , कांग्रेस के पांच और एक एक आप निर्दलीय को जीत मिली हैं। वहीं कटनी का मुकाबला रोचक रहा। नगरी निकाय चुनाव के द्वितीय एवं अंतिम चरण गणों के मतगणना के दौरान कटनी में बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रतिबंध मचा हुआ था जहां पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी अपने भाजपा प्रत्याशी प्रतिद्वंदी ज्योति दीक्षित कों हारते हुए 5287 मतों से विजय श्री प्राप्त करते हुए कटनी नगर निगम के महापौर का ताज अपने नाम किया है। आठवें और फाईनल राउंड में राउंड की मतगणना के दौरान बीजेपी की ज्योति दीक्षित को 40361 मत प्राप्त हुए वही निर्दलीय प्रत्याशियों प्रीति संजीव सूरी कों 45648 मत प्राप्त हुए जिसके आधार पर निर्दलीय प्रत्याशियों प्रीति संजीव सूरी नें 5287 मतों से विजय प्राप्त की है। इस मौके प्रीति सूरी ने कहा वे अभी किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ेंगी। फिलहाल वे भविष्य इसके बारे में सोचेंगी। उन्होंने कहा जनता का उन्हें भरपूर्ण प्यार और आशीर्वाद मिला। वे कटनी का हर कोशिश विकास करेंगी।
MadhyaBharat
21 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|