Since: 23-09-2009
पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक दिल्ली में हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक में हिस्सा लिया और अपने विचार साझा करने के साथ ही राज्यों का विकास कार्यों पर मार्गदर्शन किया। बैठक में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य नेता भी शामिल हुए। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, देवेंद्र फडणवीस, बिरेन सिंह बसवराज बोम्बई, जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी सीएम शासित राज्यों के 12 सीएम, 8 डिप्टी सीएम के साथ बातचीत की। इस बैठक में पीएम मोदी ने गति शक्ति, हर घर जल और अन्य प्रमुख सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और संतृप्ति-स्तर कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।
MadhyaBharat
25 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|