Since: 23-09-2009
धमाके में 6 लोगों की हुई मौत
बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग इलाके में एक मकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था की धमाके में घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है । ये मकान नदी के किनारे बना हुआ था।घर का बड़ा हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है। खबर लगते ही मौके पर पुलिस और बचावकर्मी पहुंचे । बताया जा रहा है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। लोगों को बचाने का प्रयास किया गया । बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, उसमें रेयाजू मियां और उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक साथ रहता था।घर में पटाखा बनाने का काम किया जाता था। पुलिस आपराधिक गतिविधियों के एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस धमाके की वजह और जांच में जुट गई है।
MadhyaBharat
25 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|