Since: 23-09-2009
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने पहले उनको सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोनिया गांधी यह दूसरी बार पूछताछ हो रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी पूरे देश में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन परिसर के बाहर धरना भी दिया। ED से पूछताछ में राहुल गांधी भी शामिल हुए। वहीं हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार न सदन में बात सुन रही है, ना ही बाहर हमें बोलने दिया जा रहा है। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हमें हटा रही है। हमारे नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले राहुल गाँधी से भी पूछ्ताछ की गए थी। जिसमे कांग्रेस ने विरोध जताया था। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस रवैये पर आपत्ति जाहिर की है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जांच को प्रभावित करने के लिए विरोध प्रदर्शन करना चाहती है।
MadhyaBharat
26 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|