Since: 23-09-2009
मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से कई दस्तावेज बरामद
बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर इस समय सियासत गर्म है। इसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने पल्ला झाड़ लिया है। ममता बनर्जी ने भी ऊपरी तौर पर भ्रष्टाचार की आलोचना की है। प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने सोमवार को कोर्ट में सनसनीखेज दावा करते हुए बताया कि स्कूल भर्ती में भ्रष्टाचार बहुत गंभीर है। अब 20 करोड़ से 120 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई है। अब 100 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सूर्यप्रकाश वी राजू ने दावा किया है कि बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से बड़ी संख्या में ग्रुप डी कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र और प्राथमिक शिक्षकों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि पार्थ चटर्जी न केवल ग्रुप-डी और एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार में बल्कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। स्कूल भर्ती में कुल 120 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार सामने आया है।बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी प्राथमिक से एसएससी में भर्ती भ्रष्टाचार में सक्रिय रूप से शामिल थे। मंत्री और अर्पिता मुखर्जी ने मिलकर जमीन खरीदी है। ईडी पहले ही पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 21.90 करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है। अब इस मामले में बीजेपी ने ममता बैनर्जी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भ्र्ष्टाचार का मामला तूल पकड़ चुका है।
MadhyaBharat
26 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|