Since: 23-09-2009
28.90 करोड़ रुपए कैश , 5 किलो सोना मिला
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में ममता सरकार की मुसीबत कम होती दिख नहीं रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा। फ़्लैट से ईडी को करीब 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है। यह रकम फ़्लैट के टॉयलेट में छुपाकर रखी गई थी। ईडी के अधिकारियों ने नोट गिनने की 3 मशीन लगा रखी थी।आपको बता दें कि करीब पांच दिन पहले ही ED को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे, इसके बाद से अर्पिता से लगातार सख्त पूछताछ जारी है। अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। ED के अधिकारी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया आवास से 29 करोड़ रुपये 10 ट्रंक भरने के बाद निकले। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। टीचर भर्ती घोटाले में ED ने कोलकाता के आसपास अर्पिता मुखर्जी के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
MadhyaBharat
28 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|