Since: 23-09-2009
बीजेपी जानबूझकर मुद्दा बढ़ा रही , महंगाई ,बेरोजगारी पर चर्चा हो
राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने के ,मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ रहा है । अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को राष्ट्रपति का अपमान करार देते हुए भाजपा ने कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अधीर रंजन ने माफ़ी मांग ली है। अब सोनिया गाँधी माफ़ी क्यों मांगे। सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी । अधीर रंजन चौधरी ने गलती स्वीकार की और स्पष्ट किया कि उनकी जीभ फिसल गई थी।
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उसके बाद भी बीजेपी सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाते हुए माफी की मांग कर रही है। वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि उन्हें महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा न करनी पड़े। आपको बता दें अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति के लिए दो बार अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सभी लोगों के लिए एक राष्ट्रीय पत्नी है, तो हमारी क्यों नहीं। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उसके बाद भी बीजेपी सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाते हुए माफी की मांग कर रही है। वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि उन्हें महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा न करनी पड़े। बहरहाल बीजेपी इस मुद्दे को माफ़ी के बाद भी छोड़ने को तैयार नहीं है। संसद में विपक्ष की मांग है कि महंगाई , बेरोजगारी पर बात हो बहस हो। अब देखना यह होगा की यह मदद अभी कितने दिन और संसद में गूंजेगा।
MadhyaBharat
29 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|