Since: 23-09-2009
लोगों को बचाने पायलटों ने लिया जोखिम ,दोनों पायलट शहीद
राजस्थान के बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ा ट्रेनर फाइटर जेट मिग-21 क्रैश हो गया। बायसन ने उड़ान भरी ही थी कि कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। जेट उड़ा रहे विंग कमांडर मोहित राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल ढाई हजार की आबादी वाले गांव भीमड़ा को बचाने के लिए अपनी जान गवां दी। जब फाइटर जेट में आग लगी तो प्लेन एयरबेस से 40 किमी दूर भीमड़ा गांव के ऊपर था। दोनों वायु सैनिकों ने अद्वितीय बल दिखाते हुए अपनी जान दावं पर लगा दी और गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर ऐसे सुनसान एरिये में ले गए। प्लेन एक बड़े धमाके के साथ रेत के टीले पर क्रैश हो गया। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले विंग कमांडर मोहित राणा और जम्मू के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टीनेंट अद्वितीय बल शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि रूटीन उड़ान पर निकले फाइटर प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी। दोनों पायलट्स को इसका अंदेशा भी हो गया था। ऐसे में सूझ-बूझ दिखाते हुए दोनों विमान को गांव से दूर ले गए और रेत के टीलों में वह क्रैश हो गया। 3 किलोमीटर तक धमाका सुनाई दिया, जहां विमान गिरा वहां आसपास के रेत के टीलों में भी आग फैल गई।हादसे के 45 मिनट बाद ही पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आधा किलोमीटर एरिया को सेना ने अपने कब्जे में लिया और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस गांव में करीब 2500 के आसपास आबादी है। और जहां पर मिग क्रैश हुआ वहां पर भी कई ढाणियां थीं। इन्हें बचाते हुए पायलट्स विमान को रेत के टीले की तरफ ले गए थे।
MadhyaBharat
29 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|