Since: 23-09-2009
पोक्सो एक्ट में मामल दर्ज , वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
जशपुर पुलिस ने अश्लील वीडियो के साथ ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपित को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किशोरी का अश्लील फोटो और वीडियो लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़ित किशोरी ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि आरोपित राहुल प्रसाद से उसका परिचय इंटरनेट के जरिये वर्ष 2021 में हुआ था। आरोपित राहुल से उसका लगातार चैटिंग हो रहा था। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता को बहला कर मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपित से परेशान हो कर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। स्वजनों के साथ पीड़िता ने कोतवाली में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने झारखंड के सिमडेगा के प्रिंस चौक निवासी राहुल प्रसाद के खिलाफ धारा 354 (क),506 (बी),आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
MadhyaBharat
29 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|