Since: 23-09-2009
अर्पिता के फ़्लैट से मिलीं आपत्तिजनक चीजें
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में कई राज खुलते नजर आ रहे हैं। वहीं ये मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। ममता सरकार मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी को लेकर खुलासे हुए हैं। मंत्री रहते पार्थ चटर्जी ने अपनी पूरी काली कमाई को अर्पिता के जरिये ही ठिकाने लगाया। वहीं ED ने अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। बताया जा रहा है कि अर्पिता फूटफूट कर रोने लगी। वहीं अभी भी बंगले से चार लग्जरी कारें गायब बताई जा रही हैं। आशंका है कि इन कारों के जरिए नोटों को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से जांच अधिकारियों को आपत्तिजनक चीजें मिलने की खबरे भी आ रही हैं। अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से कई सेक्स टॉय बरामद हुए हैं। चांदी का एक कटोरा भी मिला। चांदी के बर्तन ज्यादा महंगे नहीं होते, लेकिन इस चांदी के कटोरे का एक और सामाजिक पक्ष है। बंगालियों में नवविवाहित जोड़े को चांदी का कटोरा दिया जाता है। यह प्राचीन परंपरा है, जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर आने वाली पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने की कामना की गई है। इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अर्पिता के फ्लैट में ये सब चीजें क्यों आईं। उधर ममता सरकार के मंत्री के पास से इतनी रकम मिलने के बाद अब सरकार भी निशाने पर है। भ्र्श्ताचार को लेकर ममता सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं। लेकिन ममता बैनेर्जी ने अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। हालांकिआर्टि ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ा हुआ है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |