Since: 23-09-2009
पात्रा चॉल जमीन मामले में छापामार कार्रवाई
महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ गई है। पात्रा चॉल जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है। तीन बार समन जारी होने के बाद भी जब संजय राउत पेश नहीं हुए तो ईडी के अधिकारी एक्शन में आ गए। ED ने संजय राउत के निवास पर छापा मारा है। ईडी की एक टीम रविवार सुबह संजय राउत के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची। संजय राउत के साथ ही उनके भाई भी घर पर मौजूद हैं। इस बीच, संजय राउत के समर्थक उनके निवास के बाहर लोग ED के विरोध में नारे लगा रहे हैं।बताया जा रहा है कि पात्रा चॉल जमीन मामले ईडी की टीमों ने एक साथ तीन स्थानों पर छापा मारा है। संजय राउत के निवास के अलावा मुंबई में एक अन्य स्थान पर भी कार्रवाई जारी है।अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब ईडी के अधिकारी और पुलिसकर्मी उनके निवास पर पहुंचे तो वहां सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे। कार्रवाई के बाद राउत ने ट्वीट किया और लिखा, 'शिवसेना और महाराष्ट्र लड़ते रहेंगे। यह झूठी कार्रवाई है। झूठी सबूत जुटाए जा रहे हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मर भी जाऊं तो सरेंडर नहीं करूंगा। संघर्ष जारी रहेगा।' अब इसको लेकर सियासत गर्म हो गई है। एक तरफ ईडी का विरोध तो दूसरी ओर इसके समर्थन में भी लोग आ गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |