Since: 23-09-2009
कमेटी अध्यक्ष ने किया तीनो विधायकों को सस्पेंड
पश्चिम बंगाल में 3 विधायकों के पास लाखों में कैश मिला है। तीनों कांग्रेसी विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ ज़ारी है। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया की , उन्हें जानकारी मिली थी की पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में NH-16 से निकल रही काली फॉर्च्यूनर में लाखों में केश ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर फॉर्च्यूनर को रोका तो उसमे से 48 लाख केश बरामद हुआ है। जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। तीनों विधायकों में से किसी के पास कोई साफ जवाब नहीं की केश कहाँ का है। देर रात तक पूछताछ के बाद, अंसारी ने इसे कलेक्शन का पैसा बताया है। जिसका साफ़ हिसाब नहीं है। बताया जा रहा है की ,फॉर्च्यूनर गाड़ी बोकारो , किसी नईम अंसारी के नाम पर है, लेकिन उसके आगे विधायक जामताड़ा का बोर्ड है। फॉर्च्यूनर गाड़ी गुवाहाटी से बंगाल आ रही थी। फॉर्च्यूनर में राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी मौजूद थे। झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा की तीनों कांग्रेसी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है , की केश का कुछ दिन पहले ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पूर्व अध्यक्ष ने असम के एक कद्दावर बीजेपी नेता से मुलाकात की थी जो दिल्ली के फाइव स्टार होटल में की गयी थी। सूत्रों के अनुसार मीटिंग के बाद से कांग्रेस विधायकों ने धीरे से अपनी बिसात बिछाई जिसमे कांग्रेस के पांच विधायक शामिल थे। इनमे से तीन कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में है। केश रिकवरी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेश ठाकुर ने कहा की ये सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। आगे आने वाले समय में चीज़े स्पष्ट हो जाएंगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |