Since: 23-09-2009
कोरोना ,स्वाइन फ़्लू के मामलों ने बढ़ाई चिंता
पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स के रूप में एक नया संकट सामने आया है। मंकीपॉक्स से भारत में एक मरीज की मौत हुई है। मृतक केरल का रहना वाला है। बताया जा रहा कि मरीज को यूएई में मंकीपॉक्स हुआ था। वह 22 जुलाई को भारत लौटा था और 27 जुलाई कों यहां अस्पताल में भर्ती हुआ था। अब उसकी मौत हो चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात से केरल आए युवक की शनिवार को त्रिशूर में मृत्यु हो गई। उन्हें मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया था। यह केरल में मंकीपॉक्स का चौथा मामला था। हालांकि अच्छी बात यह है कि केरल में ही सामने आए देश के पहले मंकीपॉक्स मरीज की तबीयत पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अन्य दो मरीज स्थिर हैं। दिल्ली में भी एक मंकीपॉक्स मरीज का इलाज जारी है।वहीं कोरोना को लेकर भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना की लहर कमजोर हुई है। इसके बावजूद संक्रमण का खतरा अभी तक टला नहीं है। कोरोना वायरस में बदलाव हो रहे हैं। वैज्ञानिक हर रोज नए लक्षणों की खोज कर रहे हैं। हाल ही में एक इम्यूनोलॉजिस्ट ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट अलग लक्षण दिखा रहा है। वैज्ञानिक की माने तो नया स्ट्रेन ओमीक्रॉन BA.5, एक अत्यधिक संक्रामक सबवेरिएंट है। और यह चिंता का विषय है क्योंकि यह दुनिया भर में संक्रमण की एक नई लहर का कारण बन सकता है। इसका सबसे अलग लक्षण है रात में पसीना आना। वहीं अब एक बार फिर केरल के वायनाड जिले और पड़ोसी कन्नूर में पहली बार अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं। वायनाड में जुलाई के अंतिम सप्ताह में पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद दो खेतों में 300 से अधिक सूअरों को मार दिया गया था। 1 अगस्त को भी वायनाड में ताजा मामले सामने आए हैं। जिसने देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
MadhyaBharat
1 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|