Since: 23-09-2009
सुबह से ईडी की टीम पहुंची नेशनल हेराल्ड
प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड के आधिकारिक परिसरों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी के अधिकारी आज सुबह करीब 10 बजे दाखिल हुए। ईडी ने हेराल्ड हाउस में चौथी मंजिल पर छापेमारी की। यहीं पर नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन कार्यालय स्थित है। नेशनल हेराल्ड कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार के दिल्ली स्थित कार्यालय समेत 12 जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी कोलकाता में कुछ जगहों पर छापेमारी भी कर सकती है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पिछले हफ्ते तीसरी बार तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इससे पहले ईडी ने राहुल गाँधी से पूछताछ की थी। पहले भी कांग्रेस नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर चुकी है। मालूम हो कि इससे पहले वर्ष 2013 में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ यहां की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच पर संज्ञान लिया था।
MadhyaBharat
2 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|