Since: 23-09-2009
उमा माहेश्वरी अपने घर में मृत पाई गईं
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी अपने घर में मृत पाई गईं। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उमा माहेश्वरी का शव हैदराबाद में स्थित उनके घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले फिलहाल अभी इसे आत्महत्या माना जा रहा है। जांच के बाद पूरी स्थिति साफ़ हो पायेगी।
MadhyaBharat
2 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|