Since: 23-09-2009
जनता का धन लूटने पर जनता का गुस्सा
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ईडी ने तो मुश्किलें बढ़ा ही रखी हैं। वहीं जनता का भी गुस्सा अब फूटने लगा है। एक महिला ने जांच कराने आये पार्थ पर जूता फेंका। महिला का नाम शुभ्रा घरवी है। इस दौरान महिला ने कहा, 'मैं उसपर अपनी जूता फेंकने आई थी। उन्होंने गरीब लोगों से पैसे लिए हैं। मुझे खुशी होती अगर जूता उसके सिर पर लगा होता।' गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी के साथ उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाने में गिरफ्तार किया है। पार्थ चटर्जी की लगभग 135 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता ईडी लगा चुकी है। इसमें अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद करीब 52 करोड़ की नकदी और चार करोड़ के जेवरात भी शामिल हैं। जांच एजेंसी को 18 प्रॉपर्टी भी मिली हैं। जिनकी कीमत 70 करोड़ रुपये से अधिक मानी जा रही है।
आपको बता दें ममता सरकार ने पार्थ चटर्जी से अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं ममता सरकार में अब कई पद मंत्री के खाली हो गए हैं। जिनको भरने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अभी ये मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। सम्प्पति के खुलासे किये जा रहे हैं। पार्थ चटर्जी और अर्पिता चटर्जी के घरों से मिले अथाह धन ने कई सवाल ममता सरकार पर उठा दिए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |