Since: 23-09-2009
हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पहुंची। बुधवार को हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया गया। ईडी के अनुसार फिलहाल इसे अस्थायी तौर पर सील किया गया है। एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) का मालिकाना हक यंग इंडिया के पास ही है। मालिकाना हक के ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया की ईडी जांच कर रही है। मंगलवार को नेशनल हेराल्ड समेत यंग इंडिया के दफ्तर की भी तलाशी ली थी। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। जिसको लेकर कांग्रेस भड़की हुई है। वहीं संसद की कार्रवाई के दौरान मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया । राहुल गांधी ने कहा कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। उन्हें जो करना है, कर ले, हम नहीं डरेंगे। संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने से भी रोका जा रहा है, लेकिन सच्चाई की बैरिकेटिंग नहीं की जा सकती है। गौरतलब है की नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से ED लगातार पूछताछ कर रही है।
ईडी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को सुबूतों की तलाश में ईडी ने नेशनल हेराल्ड के साथ ही यंग इंडिया और उसे एक करोड़ की राशि ट्रांसफर करने वाली कोलकाता स्थित कंपनी के ठिकानों की भी तलाशी ली थी। वहीं राहुल गगांधी का पीएम मोदी पर दिया बयान अब जोर पकड़ रहा है। राहुल गांधी ने कहा है मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |