Since: 23-09-2009
प्रियंका वाड्रा ने बैरिकेट को लांघा
कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया । दिल्ली में जुटे पार्टी के बड़े नेताओं ने मार्च निकाला। इस दौरान झूमा झटकी हुई। पुलिस ने रोका तो कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा समेत 64 बड़े नेता हिरासत में लिए गए। प्रियंका वाड्रा भी एक्शन में दिखीं। प्रियंका वाड्रा ने बैरिकेट को लांघा जिस पर पुलिस ने उन्हें खींचकर गाड़ी में बैठा दिया । इससे पहले दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हम महंगाई और बेरोजगारी जैसे आम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें दबा रही है। गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 70 साल में जो बनाया था उसे 8 साल में मोदी सरकार ने ख़त्म कर दिया है। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सब तमाशा देख रहे है हैं। वहीं पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र की चिंता सता रही है, जिनकी दादी ने देश में इमरेंजसी लगाई थी। कांग्रेस के राज में देश ने लोकतंत्र की हत्या देखी है। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार हावी था।
राहुल गाँधी ने ये भी कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि आम लोगों के मुद्दे - चाहे महंगाई, बेरोजगारी, समाज में हिंसा - को नहीं उठाया जाना चाहिए। 4-5 लोगों के हितों की रक्षा के लिए एजेंडा चलाया जा रहा है। यह तानाशाही 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में 2 लोगों द्वारा चलाई जा रही है। राहुल ने कहा मेरा काम आरएसएस के विचार का विरोध करना है और मैं इसे करने जा रहा हूं। जितना अधिक मैं यह करूंगा, उतना ही मुझ पर आक्रमण होगा, मुझ पर उतना ही अधिक आक्रमण होगा। मैं खुश हूं, मुझ पर हमला करो। वहीं अकबर रोड में कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए। जंतर मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई
MadhyaBharat
5 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|