Since: 23-09-2009
महंगाई काबू करने तीन बार बढ़ा रेपो रेट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज एक बार फिर रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के असर के चलते महंगाई बढ़ी हुई है। महंगाई पर काबू करने के लिए मई माह से अभी तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तीन बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर चुका है। इसका सीधा असर बैंकों के ग्राहकों को मिलने वाले लोन पर होता है। मई से अभी तक तीसरी बार रेपो रेट बढ़ी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना काल में करीब दो साल तक रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर रखा था। लेकिन मई माह से RBI ने सस्ते कर्ज का दौर समाप्त कर दिया और रेपो रेट बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया। मई माह में रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया। जून में रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया गया। अगस्त में फिर रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया गया। 3 माह में अभी तक 1.40 फीसदी रेपो रेट बढ़ाई जा चुकी है। अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो चुका है। गौरतलब है कि खुद बैंकों को लोन महंगा मिल रहा है तो ऐसे में बैंक इसका भार सीधे अपने ग्राहकों पर डालते हैं। बैंक भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर देते हैं। इस कारण कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि महंगे हो जाते हैं।
रेपो रेट बढ़ने से EMI हर माह बढ़ जाती है
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |