Since: 23-09-2009
एमपी , केरल कर्नाटक, तेलंगाना में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरियाणा , पंजाब के लिए अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी मध्यप्रदेश में भी अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज भी कई दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। केरल, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में जबरदस्त बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत में दिल्ली से लेकर यूपी तक और पंजाब से लेकर राजस्थान तक बीते दिन यानी शुक्रवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है। IMD ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में 5 से 9 अगस्त के बीच भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 08 और 09 अगस्त को जबकि पश्चिमी राजस्थान में 7 से 9 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नए मामले सामने आए है। 19,928 लोग ठीक हुए। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,34,793 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.96% है।
MadhyaBharat
6 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|