Since: 23-09-2009
सीएम ममता बैनर्जी और पीएम मोदी की मुलाकात अहम
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। ममता बनर्जी की पीएम से मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। इस मौके पर ममता बनर्जी ने राज्य के वस्तु और सेवा कर के बकाये सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। ममता बनर्जी सात अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जैसे कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था शामिल हैं।
आपको बता दें करोड़ों के अवैध लेन-देन और भ्रष्टाचार के मामले में ममता बनर्जी के एक मंत्री ईडी की गिरफ्त में हैं। अगर पैसों का लेन-देन पार्टी फंड में होना साबित हुआ, तो ममता बनर्जी की भी मुसीबत बढ़ सकती है। बंगाल भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व राज्यपाल रहे तथागत रॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा है कि उन्हें जनता को ये साफ तौर पर समझाना चाहिए कि उनकी ममता बनर्जी से कोई सीक्रेट अंडरस्टैंडिंग नहीं है। टीएमसी के भ्रष्ट नेताओं के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
MadhyaBharat
6 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|