Since: 23-09-2009
बिट्टा कराटे कश्मीरी पंडितों की हत्या का आरोपी है
जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और अलगाववादी नेता बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत की गई है। जिसमे यह प्रावधान है कि सरकार अपने कर्मचारियों को बिना जांच के सेवा से बर्खास्त कर सकती है। डॉ मुहीत अहमद भट, और माजिद हुसैन कादिरी - ये दोनों कश्मीर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह-उल-अर्जमंद खान को ग्रामीण विकास निदेशालय में तैनात बताया गया था। वह जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार भी कश्मीरी पंडितों की हत्या का आरोपी है। वह आतंकी आरोपों का सामना कर रहा है। सैयद अब्दुल मुईद जो उद्योग और वाणिज्य विभाग में सूचना और प्रौद्योगिकी के साथ काम कर रहे थे, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के प्रमुख का बेटा है। यह करवाई स्वतंत्रता दिवस के ठीक दो दिन पहले की गई है। बर्खास्त किए गए लोगों में डॉ. मुहीत अहमद भट (कश्मीर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान के स्नातकोत्तर विभाग में वैज्ञानिक-डी), माजिद हुसैन कादरी (वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर, प्रबंधन अध्ययन विभाग, कश्मीर विश्वविद्यालय), सैयद अब्दुल मुईद (प्रबंधक आईटी, जेकेईडीआई) और असबाह-उल-अर्जमंद खान (ग्रामीण विकास निदेशालय, कश्मीर में प्रचार अधिकारी) के नाम शामिल हैं.
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |